विज्ञापन

चोरों ने किया इंटक जिलाध्यक्ष के घर से लाखो के जेवरात पर हाथ साफ

Durgesh soda 15 / Sep / 2024
चोरों ने किया इंटक जिलाध्यक्ष के घर से लाखो के जेवरात पर हाथ साफ


भीलवाड़ा


सदर थाना क्षेत्र में एक इंटक जिलाध्यक्ष के बंद घर को निशाना बना कर लाखों रुपए के

जेवरात चोरी कर लिए। पीड़िता वंदना सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि चोर घर में सेंध लगाकर 10 लाख से ऊपर के सोने व चांदी के आभूषण, जिसमे 3 किलो ऊपर से अधिक चांदी, व 10 तोला से अधिक सोने के आभूषण सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे की आर्टिफिशियल आभूषण वही छोड़ कर चले गए ,राजपूत ने बताया कि वह प्रियदर्शिनी नगर सेक्टर 3 में अपने नए मकान में बीती रात को फर्नीचर शिफ्ट करने गए हुए थे,

जब वह वापस घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। फिर जब वह घर के अंदर आए तो

उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा

हुआ था और अंदर रखे हुए जेवरात, अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।,उन्होंने सदर पुलिस को अपने घर हुई

चोरी के बारे में सूचित किया। पुलिस टीम

मौके पर पहुंची और चोरी का जायजा

लिया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज

कर, चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News