विज्ञापन

बनेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

Durgesh soda 03 / Jan / 2025
बनेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन 


 भीलवाड़ा । जिले के बनेड़ा उपखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेडा पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सरपंच सम्पत माली द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया डा. बनवारी लाल यादव ,मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त केम्प मे जिला स्तर से डा.प्रवीण तिवाडी ,अस्थी रोग विशेषज्ञ , डा.सज्जन सिंह मीणा नैत्र रोग विशेषज्ञ,डा.जितेन्द्र चौधरी फिजिसियन, डा.ओपी शर्मा ईएनटी विशेषज्ञ,डा.प्रियंक जैन मनोरोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ, डा. मनीषा दन्त रोग विशेषज्ञ तथा आर्यूवेद विभाग से डा.सरफराज खान ,डा.अन्जना शर्मा व सहयोगी टीम द्वारा ब्लॉक क्षैत्र से आये सभी मरीजो की जांच कर उचार किया गया। 

इस शिविर में ब्लॉक के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे जिन्हें जिला अस्पताल से आए डॉक्टर्स ने चिकित्सा परामर्श दिया और जरूरी निर्देश दिए तथा निःशुल्क दवा वितरण की गई तथा गंभीर मरीजों को जांचे करवा जिला अस्पताल दिखाने की सलाह दी गई।


( Connecting with social media platform )
Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News