विज्ञापन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आगुचा में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ

Durgesh soda 28 / Dec / 2024
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आगुचा में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ


युवाओं के मजबूत भविष्य निर्माण हेतु अनूठी पहल


 

भीलवाड़ा। 

हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा माइंस द्वारा आगुचा क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से युवाओं को को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अनूठी पहल में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर रुझान दिखाया। योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा रोहित चैहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दुस्तान जिंक आगुचा क्लस्टर के आईबीयू सीईओ किशोर कुमार, सी एस आर हेड अभय गौतम, महेश स्कूल के ट्रस्टी केदार तोषनीवाल, जिं़क कौशल केंद्र के मुखिया विपिन चावला एवं अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को बैग, मासिक करेंट अफेयर्स पत्रिका अनुष्का टाइम्स का विरतरण किया गया।


रोहित चैहान ने आगुचा क्षेत्र के युवाओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन में अथक परिश्रम की महत्वता बताई। उन्होंने अपने संसाधनहीन बचपन का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने केवल अथक परिश्रम को अपना लक्ष्य बनाया और कम अभाव में व्यक्ति का व्यक्तिव निखरता हैं और इस व्यक्तित्व के कारण ही वह जीवन की ऊंचाइयों को छू सकता है। किशोर कुमार ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी सफल होने के लिए अपनी समाहार शक्ति का प्रयोग करें और इसी से आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। अभय गौतम ने विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अथक प्रयास करके सफलता प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा ने कहा कि 4 माह तक संचालित यह योजना रामपुरा आगुचा क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं और सभी विद्यार्थियो को यह विश्वास जताया कि अग्रिम कक्षाओं को भी इससे अधिक ऊर्जा और उत्साह के साथ चलाया जाएगा। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा परिधि क्षेत्र से 180 से ज्यादा युवा विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का ग्रुप से प्रणय जैन ने किया।


( Connecting with social media platform )
Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News