विज्ञापन

टमाटर सोस के कार्टन की आड़ में शराब की तस्करीः शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, उदयपुर के रास्ते गुजरात करने वाले थे सप्लाई

Durgesh soda 30 / Sep / 2024
टमाटर सोस के कार्टन की आड़ में शराब की तस्करीः शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, उदयपुर के रास्ते गुजरात करने वाले थे सप्लाई




एक तस्कर को गिरफ्तार किया।


टमाटर सोस के कार्टन की आड़ में शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 50 लाख रुपए कीमत की शराब को भी जब्त किया गया। शराब को उदयपुर के रास्ते गुजरात जे जाया जा रहा था। कार्रवाई कोटा जिले की ग्रामीण पुलिस ने की।


ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया- तस्कर स्वरूपा राम (23) रेवाली थाना नगाणा जिला बाड़मेर का निवासी है। उससे शराब तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा नंबर का ट्रक जब्त


ग्रामीण एसपी ने बताया- मुखबिर के जरिए हरियाणा नम्बर के एक ट्रक में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी। जो कैथून से कोटा जा रहा है। सूचना पर सांगोद रोड पर नाकाबंदी करवाई गई। ग्रामीण पुलिस ने थाना कैथून क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करते हुऐ एक हरियाणा नंबर का ट्रक को जब्त किया।


टमाटर सोस के कार्टन की आड़ में देशी शराब और बीयर की 327 पेटी मिली। ट्रक की तलाशी में गुजरात नंबर की दो नम्बर प्लेट भी मिली। पूछताछ में आरोपी ट्रक ड्राइवर ने नशे की खेप गुजरात लेकर जाना बताया।


( Connecting with social media platform )
Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News