विज्ञापन

रेस्क्यू टीम ने सरकारी स्कूलों से एक जोड़े सहित सात फीट लंबा साँप पकड़ा।

Durgesh soda 30 / Sep / 2024
रेस्क्यू टीम ने सरकारी स्कूलों से एक जोड़े सहित सात फीट लंबा साँप पकड़ा।  


   सावर के केकड़ीगेट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चो को दी साँपो की जानकारियां। सावर

 सावर क्षेत्र में बारिश के दौर के चलते साँपो का निकलने का सिलसिला जारी होने के साथ ही रेस्क्यू टीम बराबर लोगो की मदद कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सावर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में विद्यालय समय के दौरान अचनाक साँप नजर आने से अफरा तफरी मच गई।इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने रेस्क्यू टीम को सूचना दी।जिसपर रेस्क्यू टीम की दीपिका प्रजापति व राज मीणा स्कूल में पहुंचे।और रेस्क्यू करके कमरे के बिल में छुपे नाग ओर नागिन के जोड़े को रेस्क्यू करके पकड़कर थैली में बन्द कर दिया।नाग नागिन के पकड़े जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सास ली।इसी दौरान बस स्टैंड के समीप संचालित सावर के राजकीय केकड़ीगेट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में साँप के आने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम की दीपिका प्रजापति व राज मीणा मौके पर पहुंचे।और विद्यालय के सुलभ सुविधाओं के समीप बाउंड्री की दीवार में साँप के घुसे होने की जानकारी मिलने पर नाली के बिल में से रेस्क्यू करके सात फीट लंबे व मोटे साँप को बाहर निकाला। टीम ने साँप को एक थैली में बन्द कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश पारीक की अगुवाई पर टीम ने विद्यालय के बच्चो को साँपो की जानकारियो के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि साँप की अलग अलग प्रजातीय होती है।उनमें केवल 4 तरह के साँप जहरीले होते है।उनके काटने के बाद तुरंत अस्पताल पहुचना चाहिए ।उन्होंने कहा कि साँप के काटने के बाद आदमी को 40 से 45 मिनट का समय मिलता है।इस दौरान अस्पताल में जाकर उसका इंजेक्शन लगवाकर इलाज लेना चाहिए ताकि ठीक हो सके।उन्होंने झाड़फूंक व देवी देवताओ सहित अन्य तरह के प्रयास करने का परिणाम घातक होना बताया गया। बच्चो को पकड़े गए साँपो को निकालकर उनके जहर के बारे में बताया। ताकि बच्चो में भय दूर हो सके।


( Connecting with social media platform )
Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News