विज्ञापन

सिटी पुलिस ने लूट की महिला आरोपी दिव्या वैष्णव को किया गिरफ्तार

Durgesh soda 12 / Oct / 2024
*सिटी पुलिस ने लूट की महिला आरोपी दिव्या वैष्णव को किया गिरफ्तार


 लूट की 524100/ राशि की बरामद



*आरोपित महिला के पति की पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश*


*केकडी 12 अक्टूबर

*

*केकडी सिटी पुलिस ने लूट करने की महिला आरोपी दिव्या वैष्णव को गिरफ्तार कर लूट की राशि 5 लाख 24 हजार 100 रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।*

 *पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा ( I. P.S.) के निर्देशानुसार*

*आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश* *लगाने के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही* *कर लूट व चोरी के अपराधियो की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत*

  *रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस*

*पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित* *शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी के निकट सुपरविजन में* *थानाधिकारी पुलिस थाना*

 *केकडी शहर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा** *प्रकरण संख्या 461/2024 धारा*309(4)*

  *बीएनएस 2023 में लूट करने वाली आरोपीया दिव्या वैष्णव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।उसके पति गणेश की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है

दिव्या के कब्जे से लूट की रकम 5,24,100 रूपयो(पांच लाख चौबीस हजार एक सौ) को बरामद किया गया ।*

*घटना का विवरण*

*प्रार्थी जितेन्द्र पुत्र गुमानमल जाति सांसी निवासी भूडोल थाना गेगल जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट पेश की की दिनांक 6 अक्टूबर*

 *2024 को मैं श्रीनगर से 9 लाख* 

*रुपये लेकर छान टोंक पेमेन्ट देने बाईक पर जा रहा था मै अपनी बाईक राईडर से लोहरवाडा माताजी*

*के मन्दिर के पास चाय पीने को रूका तब वहाँ बैठे एक लड़का व एक लडकी से बातचीत हुई,*

*उन्होने कहा कि हम भी अपनी बाइक से जा रहे है, साथ साथ ही* *चलेंगे, मैं शाम करीब 4.30*

*बजे केकड़ी पहुंचा व होटल लक्ष्मी पैलेस के बाहर थोडी देर रूका तो वो दोनो भी अपनी बाइक पर मेरे पास आ गये। उन्होने अपना नाम दिनेश वैष्णव व लडकी ने दिव्या वैष्णव निवासी कोटा का रहने

*निवासी कोटा का रहने वाला वाला बताया उस लडकी ने कहा कि मेरे* *मामा भी छाण ही रहते है*

तुम हमारे साथ ही चल चलो, वापस आकर अपनी बाईक ले जाना


*तब मैने उनकी बातों का*

*विश्वास करते हुए उनकी बाईक नम्बर आरजे 28 डीएस 3012 को चलाकर पुराने कोटा रोड होते* *हुए जा रहा था कि अचानक ज्योतिबा फूले सर्किल के आगे आने पर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और मुझे धक्का देकर बैग छीनकर भाग गये व साथ में मेरा* वीवो का मोबाईल छीनकर भाग गयें आदि पर प्रकरण संख्या 461/

/24 धारा 309 (4) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।



*तलाशी के प्रयासः -*

*पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा आईपीएस के निर्देशन*

*में चोरी लूट व नकबजनी की बढ़ती वारदात से सम्बन्धित अपराधो की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धरपकड व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु थाना हाजा पर पुलिस टीम का गठन थानाधिकारी केकडी शहर द्वारा मय टीम के थाने से

 रवाना होकर घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये व 

घटना के फुटेज के आधार पर बाईक नम्बर आरजे 28 डीएस 3012 की तस्दीक की गयी, व स्पेशल

टीम द्वारा उक्त वाहन व आरोपी की तलाशी हेतु केकडी से कोटा तक रास्ते,टोल व हाइवे होटल

 ढाबो के करीब 80 सीसीटीवी केमरो के फुटेज देखे गये। फुटेज के आधार पर तलाश कर लाडपुरा कोटा में आरोपी दिव्या वैष्णव पुत्री ललित कुमार बैरागी उम्र 27

 साल निवासी शीतला माता चौक लाडपुरा कोटा मे उपस्थित मिली। जिससे पुछताछ करने पर अपने

 पति आरोपी गणेश वैष्णव के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। लूट की रकम 5,24,100 रूप्ये कब्जे से मिलने पर जब्त की गयी

 

आरोपिता को गिरफ्तार करने में इनकी रही भूमिका।


 धोलाराम पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर

 बनवारीलाल उ नि थाना केकडी शहर-कालूराम हेड कांस्टेबल -कांस्टेबल राकेश कुमार-रामराज साइबर(विशेष योगदान)प्रह्लाद-

महिला कांस्टेबल संतोष-कर्मावती

कांस्टेबल नीरज-गजराज व शिवजी( दोनो साइबर सेल) शामिल रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News