बनास में कूदे युवक का शव 50 फीट गहराई से एन डी आर एफ टीम ने निकाला*
|
Durgesh soda | 13 / Nov / 2024 |
---|
*केकडी 13 नवंबर(पवन राठी)*
*जिले के सावर क्षेत्र में ग्राम* *नापाखेड़ा के पास बनास*
*नदी पुलिया से अचानक एक युवक* *मंगलवार को पानी से भरी नदी में कूद गया था। पुलिस ने* *गोताखोरों के जरिये नदी में*
*में तलाश करवाई* *मगर देर शाम तक कुछ पता नही चला*
*बुधवार को अजमेर से आई एनडीआरएफ की टीम*
*ने 50 फीट की गहराई में जाकर शव को ढूंढ कर बाहर निकाला।*
*घटना के अनुसार केकड़ी जिले के सावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम*
*नापाखेड़ा के पास से बनास नदी निकल रही है।*
*मंगलवार को अपराह्न नदी की*
*पुलिया से गुजरने के दौरान एक* *युवक ने पानी से लबालब भरी नदी में कूद गया था। जिसे नदी में कूदते* *मौके से गुजर रहे वाहन चालक* *एवम राह गीर तक सहम गये थे। मौके पर* *भारी भीड़ हो गई, जिससे जाम के* *हालात बन गए थे। वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।*
*सावर पुलिस ने कड़ी मशक्कत से अजमेर कोटा मार्ग पर यातायात को व्यवस्थित किया।*