विज्ञापन

भिनाय पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करके मक्का की आड़ में छुपाया हुवा 100.180किलो डोडा पोस्त किया बरामद*

Durgesh soda 30 / Nov / 2024
*भिनाय पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करके मक्का की आड़ में छुपाया हुवा 100.180किलो डोडा पोस्त किया बरामद*

*एक अभियुक्त को किया गिराफ्तार-पिक अप की जप्त*

*केकडी 29 नवंबर(पवन राठी)*

*भिनाय पुलिस ने मादक पदार्थो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पिक अप में मक्का की आड़ में छुपाई गई 100-180डोडा पोस्त कि खेप को बरामद किया और एक आरोपी को गिराफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त महिंद्रा पिक अप को जप्त कर लिया।*

*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा, (I.P.S.) द्वारा समस्त

थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी,के निकटतम सुपरविजन में वांछित आरोपियों की धरपकड हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व मेंकार्यवाही करते हुये नाकाबंदी में 100.180 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व मादक पदार्थ के परिवहन करतें एक आरोपी व प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा पिकअप आर.जे 09 जी सी

4146 को जप्त किया गया ।*

*घटना का विवरणः–* *दिनांक 29.11.2024 को श्री ओमप्रकाश उपनिरीक्षक / थानाधिकारी पुलिस

थाना भिनाय द्वारा मय पुलिस थाना भिनाय पुलिस जाप्ता के एनएच 48, सी.एच.सी बान्दनवाडा के पास नाकाबंदी की दौराने नाकांबदी वाहन महिन्द्रा पिकअप आर.जे 09 जीसी 4146 को रूकवा कर तलाशी ली गई तो वाहन पीकअप में अनाज मक्का की आड मे मादक पदार्थ

डोडा पोस्त 100. 180 किलोग्राम मिला, जिस पर उक्त अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा पिकअप आर.जे 09 जीसी 4146 को जप्त किया गया एवंअपराध में सलिप्त आरोपी जगदीशचन्द्र शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा जाति ब्राहम्णउम्र 37 साल निवासी पिराना पुलिस थाना डुगंला जिला चितौडगढ राजस्थान को

गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 299 / 2024 धारा 8 / 15 एन. डी. पी. एस एक्ट में प्रकरण*

पंजीबद्ध कर अनुसंधान* थानाधिकारी पुलिस थाना सराना* विजयसिंह उनि द्वारा किया जा

रहा है।*

*आरोपी का नाम पता :-*

*1. जगदीश चन्द्र शर्मा पुत्र श्री शिवनारायण शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 37 साल निवासी*पिराना पुलिस थाना डुगंला जिला चितौडगढ राजस्थान ।*

*पुलिस टीम:-*

*ओमप्रकाश उपनिरिक्षक /* *थानाधिकारी, पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी -गिरधारी सिंह स.उ.नि* *पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी ।*

 *कांस्टेबल कांस्टेबल नवल सिंह मनमोहन महेशकुमार-शंकरलाल- एवम मंजीत सिंह शामिल थे।*


( Connecting with social media platform )
Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News